माहौल

सब चुप हे, मै भी हू मौन देखता
क्या करता मै भी इस भीड़ मे एक था
जल रहा वर्तमान भविशय अंधकार हुआ
चारो तरफ़ हाहकार बस हाहकार हुआ
भीग गयी हे आंखे मेरी
मन भी है रो उठा
निर्मल काया मन पर भी अब रक्त का श्रर्न्गार हुआ
मंच चुप क्यो है
इस पर भी मुझे खुद पर धिक्कार हुआ |

No comments:

Post a Comment

गुज़रे पल और आज का शोर

Analyser/Observer धीरज अपनी पुरानी डायरी के पन्ने पलट रहा था। पृष्ठ हल्के पीले पड़ गए थे और स्याही थोड़ी फीकी। आज की भाग-दौड़ वाली दुनिया से...