सब ठीक तो है ना

Analyser/Observer

अब तो बस 
जी चाहता है  
कोई अपना  
पूछ ले 
सब ठीक तो है ना |
और मै जोर से
रो दू 
पिघला दू 
उन आँसुओ को 
जो हर्दय-तल मे 
जम गये है | 
जो आँखो मे 
दिखायी नही देते |

व्यर्थ के भावो ने 
जो पाश मुझ पर डाला है 
एक-एक  कर उसके सारे बँधन मै खोलू 
जुबा जो अब तक 
प्रकट कर रही थी किसी ओर को 
उससे अब स्वयं को बोलु | 

अब तो बस 
जी चाहता है 
कोई अपना  
पूछ ले 
सब ठीक तो है ना | 

©Ashok Bamniya


11 comments:

  1. Replies
    1. धन्यवाद रविन्द्र जी

      Delete
  2. मन के भावों को बहुत सुन्दर मोतियों में पिरोया है
    सादर

    ReplyDelete
  3. सब ठीक तो है ना .....


    पधारिये- ठीक हो न जाएँ 

    ReplyDelete
  4. जब मन भर जाता है तब ऐसा ही लगता है कि कोई तो हो अपना जिसे बतायें और रो लें ....
    बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति...।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सुधा जी ... सब ठीक तो है ना

      Delete
  5. धन्यवाद पम्मी जी मेरी पंक्तियो को स्थान देने के लिये |

    ReplyDelete

उम्मीद और सफर

Analyser/Observer "अच्छी चीज़ों की तलाश में भटकना ही ज़िंदगी का सबसे सुंदर सफर है। यह ज़रूरी नहीं कि हर दिन खुशगवार हो, पर यह ज़रूरी है...