जुदाई

पूछो ना मुझसे ये जुदाई का आलम
ये मेरी तन्हा राते और तेरी रुस्वाई का आलम
ये टूटता दिल और तेरी जाती परछाई का आलम
जिरह मे हो रही कम्कम्पी और तेरी बेवफाइ का आलम
पूछो ना मुझसे ये जुदाई का आलम |

No comments:

Post a Comment

गुज़रे पल और आज का शोर

Analyser/Observer धीरज अपनी पुरानी डायरी के पन्ने पलट रहा था। पृष्ठ हल्के पीले पड़ गए थे और स्याही थोड़ी फीकी। आज की भाग-दौड़ वाली दुनिया से...