समझ

दिन धुआ हो गये 
राते भी काली है 
उम्मीदे मेरे घर को चली आयी 
पर मेरी जेब तो खाली है |

माँगकर सब तरफ देख लिया 
सबकी आंखे एक सवाली है 
क्या नही था तेरे पास 
जो तेरी जेब आज खाली है |

समर्थन सुख मे सब गवाया 
खुद ही लिखा 
खुद ही मिटाया |

बहकावे ने आज से बेहतर 
कल को बताया
वो हुए मालामाल 
मै खाली हाथ घर को आया |

बात अब करता हु 
जब गले तक आयी हे 
बहकावे ने अपनी लंका डुबायी है |

पर्दे पर जो दिख रहा 
तुम उसे ना मानना 
जो अन्दर से सच्चा हो 
उसे तुम जानना |

©Ashok Bamniya

13 comments:

  1. अच्छा है। टंकण पर ध्यान दें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद जी . आगे से ध्यान दूँगा

      Delete
  2. सटीक चिंतन प्रस्तुत करती अभिव्यक्ति। टंकण सम्बन्धी त्रुटियों को दुरस्त करेंगे तो रचना और निखर जायेगी। शुभकामनाऐं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद रविन्द्र जी , आगे से और सुधार करूँगा

      Delete
  3. माँगकर सब तरफ देख लिया
    सबकी आंखे एक सवाली है
    क्या नही था तेरे पास
    जो तेरी जेब आज खाली है ....
    बहुत ही सुंदर भावों से सजी रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सर आपके शब्द पढकर अच्छा लगा ..

      Delete
  4. धन्यवाद अभिलाषा जी

    ReplyDelete

My love for my brother

Analyser/Observer When i am going to balance my havings, i found your side is heavier than any one else my dear brother.