"अच्छी चीज़ों की तलाश में भटकना ही ज़िंदगी का सबसे सुंदर सफर है।
यह ज़रूरी नहीं कि हर दिन खुशगवार हो, पर यह ज़रूरी है कि आप हर दिन कुछ नया सीखें।
ज़िंदगी का सार किसी मंज़िल पर पहुँचने में नहीं, बल्कि उस रास्ते पर चलते रहने में है। अपनी छोटी-छोटी जीतों को पहचानिए, अपने प्रयासों का सम्मान कीजिए, और याद रखिए—आज का आपका सबसे छोटा कदम भी कल एक बड़ी छलांग की तैयारी है।
अपने अंदर की उम्मीद को कभी बुझने न दें, क्योंकि वह रोशनी जहाँ तक जाती है, रास्ता वहीं से शुरू होता है।"
No comments:
Post a Comment