शराब

शराब की सी हे ज़िन्दगी,
 इसका मदहोश होकर मज़ा लिजिये|


आवाज

धडक दिल शान्त क्यू नही रहता
सुनाई दे रहा हे मुझे पर कोई आवाज क्यू नही देता


क्या गिला हे मुझसे,

जो तुम यू  खामोश बैठे हो
कुछ तो हुआ जरुर हे,
पर मुझे दिखाई क्यू नही देता


देखी थी एक शिकन , नही दरार

अब खाइ का रुप ले चूकी


मेने क्हा , कुछ कहू

छोडो जो हुआ सो हुआ
उसने कहा न जाने मुझे सुनाई कुछ क्यू नही देता |

@Ashok Bamniya



जुल्म


करले जुल्म कितने भी मुझ पर , 
वक़्त मेरा भी आयेगा जब खुद खुदा गवाई देगा |



फ़रियाद


उन खुशी के लम्हो को ही याद किया करता हु , 

तुझसे फ़िर जुडने की फ़रियाद किया करता हु | 

@Ashok bamniya

दुश्मन

             सब जान के दुस्मन हे साहब, 
जब अपने पर बात आती हे अपने बदल जाते है |



उम्मीद और सफर

Analyser/Observer "अच्छी चीज़ों की तलाश में भटकना ही ज़िंदगी का सबसे सुंदर सफर है। यह ज़रूरी नहीं कि हर दिन खुशगवार हो, पर यह ज़रूरी है...