Analyser/Observer जिन्दा जिन्दगी
Observe human life aspects. Life philosopher. A poet. Writer And mathematics lover. जिन्दगी , मेरी जान और तुम से बढकर कोई हसरत नही मेरी| आप का आपसे सँवाद हे जिन्दगी | बात दिल की आँखो से बया कर , लफ्जो से शिकायत ना कर | जमाना सारा तेरी मोहब्बत मे तेरा अखबार हो गया | Creator -© Ashok Bamniya
Events
My love for my brother
आओ जीमने
आओ जीमने
Target
Happiness☺✨
शायद कल कुछ अच्छा होता
Life Lesson
मेरा घोडा (Positive Ego)
जिन्दगी की तेज रपट पर
सरपट दौड़ा मेरा घोडा, मेरा घोडा।
कठिनाइयों की ऊँची चट्टान पर
लंबा कूदा मेरा घोडा , मेरा घोडा।
संकरे, चौडे
उत्तल, अवतल
दर्द नाम का बन विनाशक
हाँफता दौडा, हाँफता दौडा
मेरा घोडा, मेरा घोडा।
लू- सी तपती,
बर्फ सी जमती,
पाक जमीं पर,
लिये पाक इरादे,
खूब इठलाता,
खूब हुंकारता,
बेलगाम मतलबी,
हवा मे उडता,
बादलों मे खेलता,
दौडता जाता, दौडता जाता,
मेरा घोडा, मेरा घोडा।
जिन्दगी की तेज रपट पर
सरपट दौड़ा मेरा घोडा, मेरा घोडा।
©Ashok_Bamniya
गलतियाँ
गलतियाँ
हजार गलतियो से सीखा हूँ,
उलझा हूँ, तभी सुलझा हूँ।
एक सच ऐसा भी
बेखबर जज्बाती
बेबस नहीं
खुश है अब
शायद अब
अपनो ने उसको अपना लिया
बेख्याली मे था लिया फ़ैसला
ज़िन्दगी थी उससे रूठ गयी
साथ मिला क्या तेरा कुछ पल
उसकी तो हँसी ही छुट् गयी
लफ्ज अब शिकायत नहीं करते
डरते है शर्मिंदा है
क्या सामना करे गैरो का
अपने ही कातिल जिन्दा है
रूह तक जहर उतर चुका
सांसे भी रक्त से सनी हुई
आबाद सियासत पहले थी
अब अपनी ही लकड़ी जली हुई
दिन रूठे
मनाने का समय नहीं
अपनो को जताने का समय नहीं
बेखबर जज्बाती
अब मुस्कुराने का समय नहीं।
©Ashok_Bamniya
किरदार
वक़्त आने दो ये भी बदलेगी।
कोई हलचल नही दिख रही
भुचाल आने दो
ये भी धँसेगी ।
जो बाँध रखी है
दिमाग मे ।
खोल दो
कि ये फिर ना खुलेगी ।
अब बता भी दो ।
फिर करोगे किससे
रहनुमा तो अब रहे नही ।
जो लोगो मे ।
तुम्हारे बहुत करीब का
तालाब तुम्हे दिखाई नही देता ।
अब दीवारे तालाब की
कमजोर
बहुत कमजोर
हो गयी है ।
संभाल लो इसको
कि फिर ये तुमसे ना संभलेगी ।
वक़्त आने दो ये भी बदलेगी।
Truth of Love
Analyser/Observer Love the one, who love the one.
-
रोज चीखते हो कोई कुछ नही कर रहा यहा जरा ठहरो खुद ही से पूछो तुमने अब तक ऐसा क्या किया | तुमने अपने भतीजे को नौकरी लगवाया ...
-
Analyser/Observer आओ जीमने आज एक नजदीकी मित्र ने बुलाया मुझे जीमने वो भी सहपरिवार। मैने घर आके बताया मेरी धर्मपत्नी को आज खाना ना बनाना यार ...
-
Analyser/Observer अब तो बस जी चाहता है कोई अपना पूछ ले सब ठीक तो है ना | और मै जोर से रो दू पिघला दू उन आँसुओ...
-
दिन धुआ हो गये राते भी काली है उम्मीदे मेरे घर को चली आयी पर मेरी जेब तो खाली है | माँगकर सब तरफ देख लिया सबकी आंखे एक सवा...
-
Analyser/Observer Love the one, who love the one.
-
किस्मत कैसी होती है यहा ज़िंदगी रोती है वहा ज़िंदगी रोती है कुछ सपने संजोती है फिर माला मे पिरोती है गाँठ कच्ची रह जाये तो एक एक सपना ...
-
#01 ऐ मेरी आरजू-ए-दिल तुझे याद कर मै बहुत रोया | #02 अब सूख गये आँखो के आँसू अब दिल भी थोडा बरबाद होने चला है | ...
-
Analyser/Observer जिन्दगी जब आपकी तमाम खुशीयाँ छिनने पर आ जाये जब आपकी आँखे आँसुओ की जगह लहू उगलने लगे सुविचार और कुविचार की जंग...
-
काश की उम्मीद आबाद रहती आंखो मे भी कुछ आस रहती नये सपने मै भी संजोता बोली मे भी मिठास रहती बालपने की हद तक जाता जीवन मे भ...