Pages

प्रश्न

माँझी हमे उस किनारे पर मत ले जाना
जन्हा हुकुम्ते सारे आम बिकती है
कागजो मे जिन्द्गिया दफन हो जाती है
किस्मत के भरोसे साँस तक तडपती है
वही पुराना दरवाजा
जहा निगाहे मेरी रोज जाती है
उम्मीदे हर दफा खाली हाथ लौट आती है

प्रश्न मेरे मन मे बार बार ये उठता है
जब दे रही तुमको
सुख का हर साधन 
ये जमी ,ये जनता

फिर  ये आरी 
क्यू इनका हि गला रेत रही
क्यू पद लेते ही
इनकी लाहू पिपासा जाग जाती है
पेट इनका सोने की रोटीयो से भी नही भरता
प्रश्न मेरे मन मे हर बार हेये उठता

माँझी हमे उस किनारे पर मत ले जाना
जन्हा हुकुम्ते सारे आम बिकती |

No comments:

Post a Comment