Pages

व्यथा

इस डर से की तुम्हे चोट पहुचेगी
मेने खुद को रोक  लिया
करने से
जो मै
करना चाहता था |

तुमने हर बार मुझे
अपनी आंखो के आँसू दिखाये
और मैने भी देखे
शायद मै ही देख  सकता था |

तुमने मुझे अपने  आँसुओ मे बाँधा
और मेरे आँसू तुम ना देख पाये

तुमने अपनो को अपनो से
जुदा करने का हर  काम किया

तुम्हारी शय पर
अपने ही अपनो पर  नाचे
पैरो तले अपनो ने अपनो को रोन्दा|

तुमने उन्हे मन  दिया
तब तक तो ठीक था
तुम्हारा धन पाकर
उन्होने तुमको ही ठोकर मार दी |

अब अपना माथा पिटते हो
जब देखने वाले
अंदर से मर गये

मेरे सब अधिकार  छीने
मै कितना लाचार  हुआ
शरीर क्या करे
जब आत्मा ही मर जाये |

No comments:

Post a Comment