Pages

अनकहा

(1)  अजीब इक़्त्फाक है की तुम , मेरी बातो से इक़्त्फाक रखते हो

(2) हो कही तो बता दो मुझको , मेने हर जगह से तुम्हे मिटाने की कोशिश की है

(3) तुम अपनी मुस्कुराहट को मासूम कहती हो , जाने कितने जख्म मेने खाये हे इससे |

(4) पूरे होंगे तब बताऊँगा तुम्हे , कुछ ख्वाब जो पाले थे मेने मेरी आंखो मे |

2 comments: