Pages

बात दिल की

सच जो आप दिल मे दबाये बैठे हो
सच जो आप लोगो से छुपाये बैठे हो
सच जो आपका झगडा है
उसी ने तो आज आपका गिरेबान पकडा है
क्या लगा था आपको
अँधेरे मे कोई आपको देख ना पायेगा
ज़रा-सा आसमान मे चाँद क्या निकला
पता नही था आपको
आपका राज ही खुल जायेगा
आप जो देखकर हमे मुस्कुरा बैठे हो
जेब मे आपके
हमारे ही पैसे दबा बैठे हो
काम तो फिर भी नही करना आपको
पर ये कोनसा नाटक है
जो आप रचा बैठे हो |
©Ashok Bamniya


1 comment: