Pages

वफा

बोतले जाम से 
नशा कर आया हु
फिर उसकी बेवफाइयो से 
वफा कर आया हु
टूट कर
बिखर कर
सिमट कर
सम्भल कर
घर आया हु 
घर आया हु |




2 comments:

  1. बहुत खूब ...
    बेवफाइयों से वफ़ा करना प्रेम में कूदना एक ही बात है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सराहना के लिये धन्यवाद .. अपना स्नेह बनाये रखे digamber naswa

      Delete