Pages

तमन्ना

तेरे चेहरे मे चांद देखने की तमन्ना है 
प्यार का वो पल हजार बार देखने की तमन्ना है
तेरे होंठो की लाली मे खिलता गुलाब देखने की तमन्ना है
तेरी आंखो मे उमड़ता सेलाब देखने की तमन्ना है
अधो पर लिपटी लालिमा सितार देखने  की तमन्ना है
पेरो मे घूँघरूओ की झंकार देखने की तमन्ना है
आज फिर तेरे चेहरे मे वो प्यार देखने की तमन्ना है |

No comments:

Post a Comment