Pages

चाहत

पड जाता हे आसमान भी कम किसी को देने के लिये,
 और हम उसकी चाह मे दुनिया भुलाये बैठे है |

यकिन किया जा सकता हे उसे पाने को लेकर ,
पर ये क्या हम उसकी खातिर अपनी जवानी लुटाये बैठे है |

खैर अब तो इन्त्जार की भी इम्तहा हो गयी
 और हम हे की दिन के उजले मे भी दीया जलाये बैठे है |



No comments:

Post a Comment