Pages

आवाज

धडक दिल शान्त क्यू नही रहता
सुनाई दे रहा हे मुझे पर कोई आवाज क्यू नही देता


क्या गिला हे मुझसे,

जो तुम यू  खामोश बैठे हो
कुछ तो हुआ जरुर हे,
पर मुझे दिखाई क्यू नही देता


देखी थी एक शिकन , नही दरार

अब खाइ का रुप ले चूकी


मेने क्हा , कुछ कहू

छोडो जो हुआ सो हुआ
उसने कहा न जाने मुझे सुनाई कुछ क्यू नही देता |

@Ashok Bamniya



4 comments:

  1. बहुत ही सुंदर। दिल है ये, सुनता ही नही ....

    ReplyDelete
  2. उम्दा प्रस्तुति ।

    ReplyDelete